Neet पेपर में हुई धांधली को लेकर Congress प्रवक्ता ने BJP से किए सवाल ? | ABP News | Rahul Gandhi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनिया गांधी ने NEET परीक्षा में धांधली को लेकर कहा, परीक्षा पर चर्चा करने वाले पीएम पेपर लीक पर चुप्पी साधे हुए हैं. इस परीक्षा ने देश भर के तमाम परिवारों को तबाह कर रखा है.सोनिया गांधी ने लोकसभा में इमरजेंसी पर मोदी सरकार के प्रस्ताव को लेकर भी जवाब दिया. सोनिया ने लिखा कि मार्च 1977 में देश के लोगों ने इमरजेंसी लगाई जाने पर अपना फैसला सुनाया था, उसने तत्कालीन सरकार को स्वीकार कर दिया था. 1977 के फैसले को हमने बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किया इसलिए हम 1980 में दोबारा उस बहुमत से वापस आए जिसे मोदी कभी नहीं पा सके. सोनिया गांधी के इसी हमले पर BJP उसके सहयोगी दलों ने अपने निशाने पर लिया है... और सोनिया गांधी समेत कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया है... ऐसे में सवाल है कि नतीजों के बाद इस 'शक्ति प्रदर्शन' पर कांग्रेस को जनता का कितना समर्थन मिलने वाला है? आज की बहस इसी सवाल पर लेकिन देख लीजिए पहले वार-पलटवार.