चुनावों में Modi Factor की पड़ताल ! Congress और BJP प्रवक्ता के बीच छिड़ी तीखी बहस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर आज गुजरात में हैं...चुनावी साल में वो इससे पहले दस बार बार गुजरात आ चुके हैं...चुनाव भले ही गुजरात विधानसभा का होने जा रहा है, लेकिन इस चुनाव का सबसे बड़ा चेहरा बने हैं पीएम मोदी....। ऐसा लग रहा है कि पूरा चुनावी कैंपेन पीएम मोदी के आसपास ही घूम रहा है। गुजरात के चुनावी रण में पिछले दिनों विपक्ष के नेताओं ने अपने जुबानी हमलों का निशाना भी उन्हें ही बनाया। आज मोदी ने जूनागढ़ में विरोधियों को जवाब भी दिया..आखिर चुनाव में मोदी फैक्टर इतना मजबूत क्यों है? क्या मोदी फैक्टर बीजेपी के लिए चुनावी जीत की गारंटी बन चुका है? ऐसा क्या है कि विपक्ष मोदी फैक्टर का कोई तोड़ नहीं ढूंढ पा रहा है? आज अपने खास मेहमानों के साथ करेंगे ऐसे तमाम सवालों पर बात...लेकिन पहले ये छोटी सी रिपोर्ट देख लीजिए..

टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

