Maharashtra Election में हार को लेकर Congress करेगी विश्लेषण, Nana Patole सौपेंगे रिपोर्ट
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Nov 2024 10:59 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस की हार के कारणों का विश्लेषण करने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। नाना पटोले विभिन्न इनपुट लेकर इस रिपोर्ट को संकलित कर रहे हैं, जिसे वह पार्टी के आलाकमान को सौंपेंगे। रिपोर्ट में चुनावी हार के कारणों, रणनीतिक विफलताओं और पार्टी की कमजोरियों का विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा। कांग्रेस इस रिपोर्ट के आधार पर अपनी आगामी चुनावी रणनीतियों पर पुनर्विचार करेगी और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाएगी। पटोले का कहना है कि हार के कारणों का विश्लेषण पार्टी को आगामी चुनावों में सफलता हासिल करने के लिए मार्गदर्शन देगा। पार्टी के भीतर इस रिपोर्ट को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह कांग्रेस को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा।