CG Assembly Election : छत्तीसगढ़ में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार, बीजेपी फिर फेल | BJP | Congress
5 राज्यों में चुनाव के प्रचार का शोर तेज हो चुका है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां शुरू हो चुकी हैं । अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक ने बीजेपी को जिताने के लिए चुनावी राज्यों में मोर्चा संभाल लिया है । कांग्रेस को जिताने के लिए राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक मैदान में हैं । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और क्षेत्रीय क्षत्रप भी मैदान में जोर लगा रहे हैं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एसपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी भी अपनी जमीन तलाश रही है । लेकिन मुख्य तौर पर इन तीन राज्यों में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है । इस चुनाव में किसकी हवा चल रही है और अगले साल लोकसभा चुनाव में क्या होगा इसका असर, आज इनके जवाब मिलेंगे । चुनाव की बात करें तो 7 नवंबर को सबसे पहले मिजोरम में वोटिंग होनी है 7 और 17 नवंबर को दो फेज में छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं 17 नवंबर को ही मध्य प्रदेश में वोटिंग है 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग होगी सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे जहां 7 नवंबर को वोटिंग है वहां प्रचार का शोर कल शाम थम जाएगा । इसलिए एबीपी न्यूज आज दिखाने जा रहा है 5 राज्यों के चुनाव का सबसे बड़ा और फाइनल ओपिनियन पोल