Eastern Expressway पर मुंबई-ठाणे के बीच कोपरी पुल के निर्माण का काम फिर से शुरू
ABP News Bureau
Updated at:
23 May 2021 01:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईस्टर्न एक्सप्रेस-वे पे के कोपरी पूल का काम एमएमआरडीए की तरफ से शुरू कर दिया गया है. इस ब्रिज के काम के वक्त एक फुटओवर ब्रिज समस्या खड़ी कर रहा था. इसे तोड़ने का काम कल रात ११ बजे से हाथ मे लिया गया है. अभी भी ये काम सुरु है. इस काम के लिए मुंबई-ठाणे के बीच की आवाजाही रोक दी गई थी. पर सुबह ६ बजे से फिर से कोपरी पुल आवाजाही के लिए खुला कर दिया गया है. अगले सप्ताह शनिवार-रविवार भी यह काम सुरु रहने की संभावना है.