मस्जिद पर नहीं थम रहा विवाद, शिमला के बाद अब मंडी में हिंदू संगठन का बवाल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHimachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद के बाद अब मंडी के जेल रोड में भी मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर अब तनाव शुरू हो गया है. हिंदू संगठनों ने आज शुक्रवार (13 सितंबर) के लिए मंडी शहर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और इसी कड़ी में हिंदू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर गए हैं. सुबह 11 बजे से हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. हालांकि, मस्जिद के अवैध निर्माण को मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. लेकिन फिर भी सड़कों पर उतरकर लोग विरोध जताएंगे. मंडी प्रशासन ने हालात को देखते हुए बीएनएसएस की धारा 163 (पहले 144) लगा दी है. इसके अलावा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मंडी शहर की चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है.