Conversion Case: कमिश्नर बंगले पर तैनात कर्मचारियों ने IAS Iftikharuddin पर लगाए कट्टरता के आरोप
ABP News Bureau
Updated at:
01 Oct 2021 01:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIAS अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन के वायरल वीडियो मामले में SIT सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो कानपुर कमिश्नर के बंगले का ही है. वीडियो 2015 में जुलाई-अगस्त महीने का है...उस वक़्त रमज़ान के दौरान बाहर से आकर लोग तकरीर करते थे...कमिश्नर के बंगले के कर्मचारियों से की गई पूछताछ में ये ख़ुलासा हुआ है...SIT की पूछताछ के दौरान कर्मचारियों ने ये आरोप भी लगाया कि इफ्तिखारुद्दीन उन्हें पूजा नहीं करने देते थे...उन्हें देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने की भी इजाज़त नहीं थी.