कोरोमंडल एक्सप्रेस को जाना था सीधा, फिर क्यों गई लूप लाइन पर?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#pmmodi #train #trainaccident #Odishatraincrash #Railwayaccidents
Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) जिले में हुए ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई (CBI) ने अपने हाथ में ले ली है. मंगलवार (6 जून) को सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई अधिकारी ने बताया कि एक टीम ने बालासोर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया है. इस रेल हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा घायल हैं.
अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने रेल मंत्रालय के अनुरोध, ओडिशा सरकार की सहमति और केंद्र सरकार के आदेशों पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है. ये हादसा 2 जून को ओडिशा में बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ था.
Coromandel Train Accident: The CBI has taken over the investigation of the train accident in Balasore district of Odisha. On Tuesday (June 6), the CBI has registered a case in this matter. The CBI officer told that a team has reached Balasore and visited the spot. So far 278 people have died in this train accident and more than 1000 are injured.