12 दिन में 11 गुना बढ़ गए Corona के मामले, क्या तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है?
महाराष्ट्र में आज सबसे ज्यादा 5338 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 3928 मामले मुंबई से आए. मुंबई का पॉज़ीटिविटी रेट 8.5% हो गया है. इसके बाद केरल में आज 2,423 मामले आए. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 573 नए केस आए हैं. और सिर्फ 12 दिनों में ही 11 गुना बढ़ गए हैं. पश्चिम बंगाल में भी पिछले 24 घंटे में 2128 केस आए हैं. यहां भी पॉजिटिविटी रेट 5.47% का है. देश की राजधानी दिल्ली में भी 1,313 नए केस आए हैं. दिल्ली में 26 मई के बाद सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. यानी कुल मिलाकर एक बार फिर से वही पुराने हालात नजर आ रहे हैं... इसीलिए हम लगातार कह रहे हैं कि बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

