Corona के कारण China में Lockdown लगाने को लेकर Xi Jinping करेंगे बड़ी बैठक
China COVID-19 News: चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में कोरोना की अब तक की सबसे खतरनाक लहर आई है. एक रिपोर्ट की मानें तो चीन में हर 24 घंटे में 10 लाख कोविड मामले और 5,000 मौतें दर्ज हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने तक प्रतिदिन नए मामलों की संख्या बढ़कर 37 लाख और मार्च तक 42 लाख हो सकती है.
यह रिपोर्ट लंदन स्थित एक एनालिटिक्स फर्म ने जारी की है. चीन के बीजिंग, सिचुआन, अनहुई, हुबेई, शंघाई और हुनान में हालत बहुत ज्यादा खराब हो रहे है. लगातार बदतर हो रहे हालातों के बीच खबर आ रही है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शनिवार (24 दिसंबर) या रविवार (25 दिसंबर) को पहली बार कोविड समीक्षा बैठक कर सकते हैं.
फिर लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन
इस बैठक में क्रिसमस और न्यू ईयर पर भीड़ पर काबू पाने की रणनीति तैयार की जा सकती है. क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए जिनपिंग सरकार की ओर से कोई विशेष गाइडलाइन भी जारी की जा सकती है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति जिनपिंग इस बैठक के बाद चीन में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान कर सकते हैं. विशेषज्ञों ने बीजिंग में संक्रमण दर 50 से 70 फीसदी होने की आशंका जताई है. शंघाई में अगले सप्ताह तक ढाई करोड़ लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की आशंका जताई गई है.