कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार की बहुत बड़ी पहल! | Coronavirus Updates | Covid19 | ABP News
ABP News Bureau
Updated at:
03 Jan 2023 09:31 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन समेत कई देशों में कोविड ने हाहाकार मचा रखा है. ऐसे में भारत में कोरोना को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है. इसी बीच कोरोना के एक सब-वेरिएंट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी फैलाईं जा रही हैं. ऐसी ही एक वायरल खबर (Viral News) को पीआईबी (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने 'भ्रामक' बताया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वायरल खबर में कहा जा रहा है कि कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट BA.5 'मस्तिष्क के लिए घातक' हो सकता है. ट्विटर पर इसके बारे में प्रतिक्रिया देते हुए पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने कहा कि ये खबर भ्रामक है और ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. अध्ययन में ऐसी कोई बात साबित नहीं हुई है.