कंगना रनौत के किसान कानूनों पर बयान का CP Joshi ने किया बचाव | Kangana Ranaut On Farm Laws
Kangana Ranaut News: भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के किसान कानून वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी सांसद के बयान की निंदा की है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कंगना के निजी विचार बहुत हैं. टिकैत ने कहा कि कंगना में बचपना बहुत है और उनके बयान से भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा. उधर कंगना ने कहा कि उनका बयान निजी है. मेरा बयान पार्टी का रुख नहीं है. कंगना ने कथित तौर पर कहा था कि जो कृषि कानून निरस्त किए गए हैं उन्हें वापस लाया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि यह विवादास्पद हो सकता है. किसानों के हित में कानून वापस लाए जाएं. किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए, ताकि उनकी समृद्धि में कोई रुकावट नहीं रहे. इस मामले पर राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर सौरभ मालवीय ने कहा कि यह कंगना का निजी बयान है. जैसी की उन्होंने कहा है. आप उस परिस्थिति की कल्पना करिए जब बहुमत में होने के बाद भी उस बिल को सरकार लागू कर सकती थी लेकिन सरकार ने बड़े मन से बिल को वापस लिया.