नफरती माहौल बनाओ, दंगा-फसाद पाओ?
मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद अब पहले से ज्यादा गहरा गया है. शाम होते होते नागपुर में तनाव हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. गाड़ियों में आग लगा दी. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की है और कहा कि मैं प्रशासन के संपर्क में हूं. दिन में हिंदुवादी संगठनों ने औरंगेजब की कब्र को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया था. शाम में नागपुर में दो गुटों में टकराव के बाद तनाव की स्थिति हो गई. पुलिस हालात को काबू में करने के लिए फ्लैगमार्च कर रही है और उपद्रवियों की धड़पकड़ भी शुरू कर दी है. प्रमुख घटनाएं: तोड़फोड़ और आगजनी: हिंसक भीड़ ने घरों, दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। कुछ क्रेन और बुलडोजर भी जलाए गए। पुलिस पर हमला: एक DCP (डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस) पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य पुलिसकर्मियों पर भी हमले हुए। तलवारों से हमला: हिंसक भीड़ ने तलवारों का इस्तेमाल करके लोगों पर हमला किया। कर्फ्यू और तैनाती: हिंसा को नियंत्रित करने के लिए 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया और SRPF (स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स) की 5 कंपनियों को तैनात किया गया। हताहत और गिरफ्तारी: घायल पुलिसकर्मी: 33
























