गोरखपुर हमले का आरोपी MURTAZA कहीं ISIS का मोहरा तो नहीं !
ABP News Bureau
Updated at:
07 Apr 2022 04:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोरखनाथ मंदिर में हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ATS की पूछताछ में रोज नए और बड़े खुलासे कर रहा है. तो ISIS और अलकायदा जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से उसके कनेक्शन भी सामने आ रहे हैं. ISIS आतंकियों की तस्वीरें जो 4 मिनट के उस वीडियो से निकली हैं, जिसे 25 मार्च को ISIS ने जारी किया था. लेकिन उसी वीडियो की ये तस्वीर देखकर आप समझ सकते हैं कि गोरखपुर में जो कुछ हुआ. वो देश के लिए कितना बड़ा और गंभीर मामला है