दिल्ली के मासूम की मौत के गुनहगारों को कब मिलेगी सजा ?
छावला इलाके में साढे 5 साल के विदित नाम के बच्चे की मौत के मामले में कई सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब मिलना बाकी है। शायद यही वजह भी है कि पीड़ित परिवार विदित की मौत को दुर्घटना न मानते हुए हत्या की बात कर रहा है। वहीं पुलिस इस मामले को रोड एक्सीडेंट बता रही है और ये दावा कर रही है कि इस मामले में 15 साल की एक नाबालिग को पकड़ लिया गया है। विदित के दादा प्रेम प्रकाश डीटीसी में कार्यरत हैं। वह बताते हैं कि यह घटना शाम लगभग 6- 6:15 की है और तारीख भी 6 अप्रैल ही है। प्रेम प्रकाश अपने दोनों पोतों को स्कूटी पर लेकर पार्क में खिलाने के लिए ले गए थे। यह पार्क पपरावट गांव में है। जब प्रेम प्रकाश स्कूटी पर दोनों बच्चों को वापस लेकर आ रहे थे तो दो बाइकों पर चार लड़के मौजूद थे, जो बाइक लहरा कर चला रहे थे। गलत तरीके से चला रहे थे और इसी दौरान बाइक पर सवार एक लड़के ने उनका कॉलर पकड़ लिया। प्रेम प्रकाश का कहना है कि उनकी स्कूटी की स्पीड महज 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रही होगी। जब उन्होंने उनसे कारण पूछा तभी पीछे से किसी ने उनके सर पर वार किया और फिर वह नीचे गिर गए। विदित पिछली सीट पर बैठा हुआ था वह भी नीचे गिरा। प्रेम प्रकाश का आरोप है कि विदित के सर पर भी किसी चीज से वार किया गया था। इतना ही नहीं विदित जब नीचे गिरा तो वह बाइक के पहिए के नीचे आ गया था और इन लड़कों ने जानबूझकर उसको बाइक के पहियों तले बुरी तरह से रौंद डाला। जिसकी वजह से उसकी पसली तक टूट गई। इतना सब होने के बाद भी पुलिस इसे दुर्घटना कह रही है। पुलिस ने अभी तक मेरे बयान भी नहीं लिखे हैं।