Canada में Justin Trudeau सरकार पर गहराया संकट, छोड़नी पड़ सकती है PM की कुर्सी
Justin Trudeau Govt: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इसके पीछे की वजह ये है कि उन पर इस्तीफा देने का दबाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी, जो कभी ट्रूडो सरकार की सहयोगी रही थी. उसने ऐलान किया है कि वो आने वाले दिनों में सदन में जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है. मामले पर MDP नेता जगमीत सिंह, जो खालिस्तानी समर्थक है. उन्होंने कहा है कि वे अगले महीने 27 जनवरी को हाउस ऑफ कॉमन्स के निर्वाचित सदन में औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नौ साल से अधिक समय के कार्यकाल पर संकट गहराता जा रहा है. विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है, और यदि यह प्रस्ताव सफल होता है, तो देश में आम चुनाव की नौबत आएगी. इसके पीछे कई सारी वजह है, जिसकी वजह से ट्रूडो की लोकप्रियता हाल के दिनों में गिरी है. इस दौरान पिछले 18 महीनों में हुए सर्वेक्षणों में जनता का गुस्सा साफ दिख रहा है. महंगाई और आवास संकट जैसे मुद्दे ट्रूडो की लोकप्रियता पर नकारात्मक असर डाल रहे हैं.