Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyclone Dana: दाना को लेकर बंगाल सीएम Mamata Banerjee रात भर पल-पल की जानकारी लेती रहीं
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Oct 2024 09:22 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रात भर तूफान निगरानी केंद्र में रहकर आपदा से राहत के इंतजामों की निगरानी करती रहीं...ममता बनर्जी कोलकाता में सचिवालय में रात भर मौजूद रहीं और पल पल की जानकारी लेती रहीं...चक्रवाती तूफान दाना को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार हाई अलर्ट पर हैं...केंद्र सरकार भी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है...तूफान दाना ओडिशा के तट टकराया...देर रात धामरा में समुद्र तट से चक्रवाती तूफान दाना टकराया...ओडिशा के भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा बंदरगाह के बीच तूफान टकराया...110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है..ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों बारिश हो रही है...तूफान के कारण अभी किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है...