(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyclone Dana: ओडिशा में तूफान दाना की दस्तक, NDRF-ODRF की टीमें तैनात | Weather News
दाना के लैंड फाल के साथ चक्रवाती तूफान का कहर दिखना शुरू हो गया...प.बंगाल और ओडिशा के समुद्र से सटे इलाकों में तेज हवाओं का कब्जा है और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही है..दरअसल दाना तूफ़ान ने पिछली रात एक घातक चक्रवाती तूफ़ान का रूप ले लिया औऱ फिर तेजी से ओडिशा और पश्चिमी बंगाल के समुद्री तटों से टकराया... तूफान की वजह से बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24-परगना के अलावा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली में बारिश हो रही है...और झाड़ग्राम के अलावा बांकुड़ा भी बारिश की चपेट है...इधर ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है....राज्य के भद्रक, बालासोर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी और खुर्दा जिलों में कल सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी..ओडिशा और प.बंगाल में बने शेल्टर हाउस में लोगों ने शरण ली है..प्रभावित इलाकों स्कूल बंद हैं इन्हें शेल्टर हाउस में तब्दील कर दिया या है.....प्रभावित इलाकों में पर्यटकों से होटल खाली करा लिया गया है....पुरी और कोणार्क के मंदिर बंद हैं. प.बंगाल और ओडिशा में कंट्रोल रुम के जरिए हालात पर नजर रखी जा रही है...तूफान के असर से निपटने के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम खोले गए हैं जो चौबीसों घंटे काम कर रहे है..तूफान का असर 5 राज्यों में देखा जा रहा है....