Cyclone Yaas आज 11-12 बजे के बीच करेगा लैंडफॉल, ओडिशा-बंगाल में दिख रहा तूफान का विकराल रूप
ABP News Bureau
Updated at:
26 May 2021 08:25 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचक्रवात 'यास' ओडिशा के बालासोर में दस्तक दे चुका है. इस वक्त यहां समुद्र में लहरें 4 से 6 मीटर तक ऊपर उठ रही हैं. सुबह 11-12 बजे के बीच ओडिशा के तट से टकराने का अनुमान है. उस दौरान हवा की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे की रह सकती है.