Danish Siddiqui के प्रोफेसर ने कहा- 100 साल में पहली बार वह Pulitzer हिंदुस्तान लेकर आया था
ABP News Bureau
Updated at:
16 Jul 2021 08:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजामिया मिलिया इस्लामिया में फोटोग्राफी के प्रोफेसर फरहत बसीर खान दानिश सिद्दीकी के मेंटर थे. दानिश सिद्दीकी को लेकर इनका कहना है कि, यकीन नहीं हुआ दानिश के बारे में सुनकर. खबर सुनकर काफी देर तक कंफ्यूज रहे लेकिन जब उसकी डेड बॉडी की फोटो दिखाई दी तो फिर यकीन करना पड़ा. एक बहुत होनहार फोटो जॉर्नलिस्ट, जिसने इंडिया का नाम रोशन किया. इंडिया में जो Pulitzer 100 साल में नही आया वह पहली मर्तबा हिंदुस्तान में लेकर आया.