Darbhanga Train Accident: तमिलनाडु ट्रेन हादसे में 19 लोग घायल, मौके पर राहत बचाव का काम जारी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Oct 2024 09:39 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतमिलनाडु के तिरुवल्लूर में बागमती एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में गंभीर हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दो डिब्बों में आग लग गई और कुल 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही थी, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, और कई ट्रेनों के रूट को भी बदला गया। यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि उन्हें सहायता मिल सके। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है, और अधिकारी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। इस प्रकार के हादसे से यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं।