Darrang Violence: मामले पर विपक्ष का बड़ा आरोप- सरकार के इशारे पर ये सब कुछ हुआ
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसम के दरांग जिले में कल हुई हिंसा के बाद भारी तनाव है. घटना के विरोध में आज ऑल असम माइनॉरिटीज स्टूडेंट्स यूनियन समेत कई संगठनों ने दरांग जिले में 12 घंटे का बंद बुलाया है. इस बीच पुलिस ने बिजॉय बोनिया नाम के उस कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया है जिसपर घायल के साथ अमानवीय सलूक करने, उसके शरीर पर कूदने का आरोप है. ये पूरा बवाल तब शुरू हुआ जब कल पुलिस की टीम दरांग के ढालपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची. इस इलाके में 800 परिवार रहता है जो किसी भी हाल में जमीन खाली करने को तैयार नहीं था, इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई, लाठियां भांजी गईं. फायरिंग भी की गई जिसमें दो लोग मारे गए. कांग्रेस का आरोप है कि दरांग के एसपी सीएम के छोटे भाई हैं, और उनके आदेश पर ही गोली चलाई गईं. इसको लेकर कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन भी किया है.