'महाप्रलय' की तारीख तय, पूरी दुनिया में भय ! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Jul 2024 07:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रहों और उपग्रहों के अलावा अंतरिक्ष में कई ऐसे उल्कापिंड हैं जो बहुत तेज़ी से चलते हैं . इनमें से कुछ उल्कापिंड आकार में बहुत बड़े हैं . इनमें से एक उल्कापिंड तेज़ी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है . यह उल्कापिंड इतना बड़ा है कि इसमें दो हवाई जहाज़ समा सकते हैं . कैमरे में कैद हुए इस उल्कापिंड ने काफ़ी चिंता बढ़ा दी है . ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि अगर यह उल्कापिंड पृथ्वी से टकरा गया तो क्या होगा ? ऐसा कहा जाता है कि लगभग An asteroid hit the Earth 65 million years ago जिसके कारण डायनासोर का विनाश हुआ. उस समय धरती पर डायनासोर का राज था. अब धरती पर इंसानों का राज है. ऐसे में अगर अब कोई क्षुद्रग्रह धरती से टकराता है तो वही स्थिति पैदा हो सकती है.