Wayanad Landslide में तेजी से बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा, 3 हजार से ज्यादा लोगों का हुआ रेस्क्यू
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेरल के वायनाड जिले में हाल ही में आए भूस्खलन ने क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। यह भूस्खलन इतना विनाशकारी था कि कई घरों और सार्वजनिक भवनों को मलबे में दबा दिया, जिससे व्यापक नुकसान हुआ और लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाल दिया। राहत और बचाव कार्यों का सिलसिला जारी है और संबंधित एजेंसियां दिन-रात इस आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई हैं।वायनाड में भूस्खलन के बाद राहत-बचाव कार्य का आज, यानी शनिवार (3 अगस्त) को चौथा दिन है। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों के साथ मिलकर इस आपातकालीन स्थिति का मुकाबला कर रहे हैं। वायनाड के चूरमाला क्षेत्र में विशेष रूप से बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जहां भूस्खलन ने सबसे अधिक नुकसान पहुँचाया है।