AMERICA दौरे पर गए रक्षा मंत्री RAJNATH SINGH ने PAKISTAN के नए पीएम पर बड़ी बात कह दी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Abp News से खास बातचीत की उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत बनाने को लेकर काफी अच्छी बात हुई. दोनों देश नेचुरल पार्टनर हैं.अमेरिका के रक्षा निर्माताओं को भारत में आकर निर्माण करने का न्यौता दिया है. साथ ही मेक इन इंडिया और मेक फ़ॉर वर्ल्ड के लिए भी प्रस्ताव दिया है.हम चाहेंगे कि भारत के डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करें. रक्षा क्षेत्र में एफडीआई नियमों में दी गई रियायतों का लाभ उठाएं.भारत की सेनाओं के आधुनिकीकरण का काम चल रहा है. किसी एक देश पर निर्भर नहीं है यह काम. अपनी मजबूती पर ज़ोर है.राजनाथ सिंह हवाई में अमेरिका के इंडोपेसिफिक कमांड भी जा रहे हैं. निश्चित तौर पर यह दोनों देशों की मजबूत साझेदारी की निशानी है. ज़ाहिर तौर पर भारत खुले और स्वतंत्र इंडोपेसिफिक को चाहता है जहाँ नियम आधारित व्यवस्था हो. हमें नहीं लगता कि सत्ता के बदलाव से आतंकवाद पर पाकिस्तान के रवैये में कोई बदलाव आएगा, क्योंकि वो आतंकवाद को अपनी विदेश नीति के तौर पर इस्तेमाल करते आए हैं.जहां तक भारत का सवाल है हम आतंकवाद का मुकाबला करते आए हैं. साथ ही उसका मुंहतोड़ जवाब भी देंगे. चाहे उसके लिए किसी भी सीमा तक जाना पड़े.