Delhi Air Pollution News: बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली में GRAP-2 लागू | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में आज की सुबह भी बीते दिनों की तरह घुंधली है। सफेद धुंध की चादर चारो तरफ नज़र आ रही है... दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर.. 300 के पार पहुंचा AQI..ग्रैप-2 की पाबंदियां हुईं लागू..... डीजल जनरेटर पर रोक.. निजी वाहनों को कम करने के लिए बढ़ेगी पार्किंग फीस. यमुना में फैली गंदगी को लेकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना का एक्स पर पोस्ट...लिखा...यमुना का ये हाल, दिल्ली की जनता का दर्द देखा नहीं जाता... ऐसी दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है? वीके सक्सेना के एक्स पर पोस्ट पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा...यमुना की इस हालत के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है. पंजाब पुलिस ने धान की पराली जलाने वाले किसानों पर की कार्रवाई...अब तक 874 FIR दर्ज...पराली जलाने के 1393 मामले दर्ज किए गए