Delhi Air Pollution News: हवा में ज़हर, नदी में झाग का कहर! Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
18 Oct 2024 12:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में दिवाली से पहले ही प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी की औसतन वायु गुणवत्ता 287 के स्तर पर पहुंच गई है, जबकि कई क्षेत्रों में यह आंकड़ा 350 को पार कर गया है। इस स्थिति ने स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता उत्पन्न कर दी है। हवा के साथ-साथ पानी में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। यमुना नदी में झाग ही झाग नजर आ रहा है, जो जल स्रोत की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। दिल्लीवासियों को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, अन्यथा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।