Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Assembly Session: शीतकालीन सत्र आज से , सदन में LG-MCD के मसले पर घमासान की आशंका
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली की सातवीं विधानसभा के तीसरे सत्र के चौथे भाग की यह बैठक 16 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. एमसीडी चुनावों के बाद मेयर पद के चुनाव को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच लगातार तीखी तकरार देखने को मिल रही है. इस बीच दिल्ली विधानसभा की बैठक में सरकार और विपक्ष के बीच दिल्ली नगर निगम की बैठक के दौरान हुए हंगामे के मुद्दे को लेकर बवाल होने की संभावना जताई जा रही है.
इस शीतकालीन सत्र में एक और अहम बात यह भी है कि इस सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा. ऐसा माना जा रहा है कि प्रश्नकाल न होने के चलते विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी पहले ही इस मामले में दिल्ली सरकार का घेराव कर चुके हैं. रामवीर सिंह बिधूड़ी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ये सब जानबूझकर कर रही है.