Delhi Badarpur Case: बदरपुर में एक महिला और उसकी दो बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के बदरपुर थाना इलाके में एक महिला और उसकी दो नाबालिक बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई ... पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का नाम पूजा है.. बदरपुर थाना इलाके के मोलरबंद इलाके में अपनी दो नाबालिक बेटियों के साथ रहती थी.. बुधवार शाम को एक जानकार जब घर पहुंचा तो घर से बदबू आ रही थी.. जिसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई.. पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर डीकंपोज हालत में पूजा और उसकी 16 और 8 साल की बेटी की लाश पड़ी हुई थी। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह मामला जहर खाकर आत्महत्या का लग रहा है । पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला है महिला आर्थिक तंगी से परेशान थी। पिछले 2 महीने से उसने मकान मालिक को किराया भी नहीं दिया था। जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि महिला के ऊपर हत्या का एक केस भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह साफ हो पाएगी