Delhi Bangladeshi Infiltration: दिल्ली में एक होटल से पकड़े गए 7 बांग्लादेशी
Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने 9 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे इन बांग्लादेशियों को पुलिस ने पिछले 6 दिनों में पकड़ा है. जिनमे से 7 बांग्लादेशियों को नवी करीम के एक होटल से पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बांग्लादेशियों में कुछ टूरिस्ट वीजा से भारत आये और फिर दिल्ली में फर्जी दस्तावेज बना कर रहने लगे. वहीं कुछ बांग्लादेशी डंकी रुट के ज़रिए पहले पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और फिर दिल्ली आए. अभी तक दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कुल 14 बांग्लादेशियों को हिरासत में लेकर एफआरआरओ भेज चुकी है, जिन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी. कैसे डंकी रूट से भारत में घुसते हैं बांग्लादेशी? दिल्ली पुलिस के मुताबिक घुसपैठ कराने में अलग-अलग मॉड्यूल का अलग अलग काम होता है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक सिंडिकेट का पर्दाफाश किया था जो बांग्लादेशियों को अवैध रूप से घुसपैठ कराता था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस सिंडिकेट से पूछताछ में पता चला कि पहला मॉड्यूल बांग्लादेश के अंदर काम करता था, जो बांग्लादेश के दुर्गापुर से भारत के बाघमारा बॉर्डर के जरिए मेघालय में घुसपैठ करवाता था. बाघमारा पहुंचने के लिए ये लोग ऑटो रिक्शा, मोटर साइकिल या फिर पैदल चलकर पहुंचते थे.