Delhi BJP Meeting : संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक | Breaking News
ABP News TV | दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी के संगठन चुनाव पर चर्चा की जाएगी। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। यह बैठक पार्टी के भीतर आगामी चुनावों को लेकर अहम निर्णय लेने के लिए बुलाई गई है। संगठन चुनाव के अलावा, पार्टी की चुनावी रणनीतियों और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। जेपी नड्डा दोपहर 2 बजे बैठक में शामिल होंगे, और बैठक में पार्टी के नेताओं से संगठन को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदमों पर भी विचार किया जाएगा। बीजेपी नेतृत्व ने इस बैठक को आगामी चुनावों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना है। पार्टी के भीतर चुनावी माहौल बनाने के लिए यह बैठक खास मानी जा रही है।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

