Delhi BJP Protest: झुग्गियों में BJP के नेता और विधायकों का प्रदर्शन, जानिए क्या कर रहे मांग
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAAP सरकार के खिलाफ दिल्ली BJP का प्रदर्शन. BJP का 'झुग्गी बस्ती जन आक्रोश' अभियान . झुग्गियों में BJP के नेता और विधायकों का प्रदर्शन. बिजली बिल, पानी की किल्लत पर खोला मोर्चा. बुजुर्गों की पेंशन जैसे मुद्दों पर भी लोगों से संवाद. दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली बीजेपी झुग्गी बस्ती जन आक्रोश अभियान चला रही है..दिल्ली की अलग अलग झुग्गी बस्तियों में दिल्ली बीजेपी के नेता, सांसद और कार्यकर्ता मार्च निकल रहें हैं। निवासियों से उनकी समस्याओं को लेकर बात कर रहें हैं। झुग्गियों में पानी की किल्लत, बढ़ी हुई बिजली की दरें और शौचालय और गंदी नालियों की समस्या के साथ दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ इस अभियान की शुरुआत की है।दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा की मुंशीराम बस्ती में भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बस्ती में प्रोटेस्ट मार्च निकाला। सांसद मनोज तिवारी को भी यहां मार्च में शामिल होना रहा लेकिन किसी कारणवश वो यहां नहीं पहुंच पाए। एमसीडी में विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह के नेतृत्व में ये मार्च निकाला गया।