Delhi CM Atishi | सीएम आतिशी की 'हनुमान आराधना', कहा - फिर से अरविंद केजरीवाल को बनाना है सीएम
दिल्ली की सीएम आतिशी मंगलवार की सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची. वहां पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना की. साथ ही हनुमान जी से सभी के लिए आशीर्वाद मांगा. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा है कि ईश्वर हम सबको शक्ति और साहस दें. ताकि हम, दिल्ली के विकास और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल के विजन को आगे बढ़ा सकें. उन्होंने कहा, "आने वाले चुनाव में फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनना है. हमारे नेता अरविंद केजरीवाल पर हमेशा हमला हुआ है. हनुमान जी हमारे संकट मोचक हैं. वो सब संकट दूर करेंगे." सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले दो साल में हमारे नेता अरविंद केजरीवाल पर हर तरह के हमले हुए हैं. हमारे दुश्मनों ने कोशिश की कि उन्हें तोड़ दें. वे हमें दबाना और चुप करना चाहते हैं. उनकी कोशिश दिल्ली वालों के काम रोकने की है, लेकिन बजरंग बली (हनुमान) ने हर संकट में आम आदमी पार्टी की रक्षा की. उन्होंने दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय राजधानी में रहने वालों की रक्षा की.