Delhi CM Atishi Oath: आतिशी ने ली दिल्ली की आठवीं CM के तौर पर शपथ, साथ इन मंत्रियों ने ली शपथ
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Sep 2024 10:45 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि समय बहुत कम है, क्योंकि दिल्ली चुनाव में तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है। आतिशी पहले दिल्ली सरकार में जल मंत्री रह चुकी हैं, लेकिन यमुना की खराब हालत इस मुद्दे पर सवाल उठाती है। अपर्णा ने आशंका जताई कि मुख्यमंत्री के रूप में उनका प्रदर्शन कैसा होगा, यह समय बताएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता तय करेगी कि सत्ता किसे सौंपनी है। अपर्णा ने उनसे यह भी आग्रह किया कि वे अच्छा काम करें, ताकि जनता में सकारात्मक प्रभाव बने। उनके बयान से साफ है कि भाजपा अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है।