Delhi Coaching Accident: 'छात्रों की समस्या का निकालेंगे हल', कोचिंग हादसे पर बोले Saurabh Bhardwaj
UPSC Aspirants Case:दिल्ली के राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने के कारण 27 जुलाई को तीन छात्रों की मौत एक गंभीर और दिल दहला देने वाली घटना साबित हुई है। इस त्रासदी ने न केवल कोचिंग संस्थान बल्कि समूचे प्रशासनिक तंत्र की नाकामी को भी उजागर किया है। इस मामले में कुटुंब ट्रस्ट की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव की बेंच ने म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) को कठोर चेतावनी दी और गंभीर फटकार लगाई।कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ प्रणाली की गहरी नाकामी की ओर इशारा करती हैं। बेंच ने आरोप लगाया कि यह घटना प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत और लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के लिए जिम्मेदारी तय करने की बजाय, अफसरों के बीच ब्लेम-गेम का सिलसिला जारी है, जो समस्या का समाधान नहीं कर सकता।