Delhi Coaching Centre: कोचिंग सेंटर्स को लेकर कानून बनाएगी दिल्ली सरकार | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बड़े और महत्वपूर्ण ऐलान किए। मंत्री आतिशी ने विशेष रूप से दिल्ली में हाल ही में हुए कोचिंग सेंटर्स से जुड़े हादसे के संदर्भ में सरकार की आगामी योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी दी।आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार जल्द ही कोचिंग सेंटर्स के संचालन और उनकी फीस संरचना को लेकर एक नया कानून बनाएगी। इस कानून का उद्देश्य कोचिंग सेंटर्स की पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करना है, ताकि छात्रों और उनके परिवारों को किसी भी तरह की अनावश्यक वित्तीय दिक्कतों का सामना न करना पड़े।उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नए कानून के तहत कोचिंग सेंटर्स की फीस को नियंत्रित किया जाएगा, जिससे फीस की वृद्धि पर निगरानी रखी जा सके और छात्रों के परिजनों को वित्तीय बोझ से राहत मिले। मंत्री ने कहा कि यह कदम छात्रों को उचित और पारदर्शी शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा और उन्हें अत्यधिक फीस के दबाव से बचाएगा।