बढ़ते कोरोना ने बढ़ा दी दिल्ली सरकार की चिंता, तेजी से तैयार किये जा रहे Covid Care Center
दिल्ली सरकार अब अस्पतालों के अलावा कोविड केयर सेंटर भी तैयार करने में जुट गयी है. पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार ने LNJP अस्पताल के सामने स्थित शहनाई बैंक्वेट हॉल को फिर से कोविड केयर सेंटर के तौर पर तैयार कर दिया है. ये कोविड केयर सेंटर सरकार ने डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के साथ मिलकर शुरू किया है. इस कोविड केयर सेंटर में 100 ऑक्सीजन बेड तैयार किये गये है जो ज़रूरत पड़ने पर कोरोना मरीज़ों के काम आयेंगे. ये सेंटर मरीज़ की हर ज़रूरत को ध्यान में रखते हुये तैयार किये गये है. इस कोविड केयर सेंटर की निगरानी कर रही डॉक्टर शुभांगी ने बताया कि ये 100 बेड का कोविड केयर सेंटर हैं, यहां सभी बेड ऑक्सीजन बेड ही होंगे. बेड की तुलना में ऑक्सीजन के लिए दुगनी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिये इस सेंटर पर 100 कंसंट्रेटर और 100 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही दवाईयों का भी पूरा इंतज़ाम किया गया है. डॉक्टर शुभांगी ने बताया कि यहाँ 20 मरीज़ पर एक डॉक्टर देखभाल के लिये लगाया जायेगा और साथ ही मेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की जायेगी.