Delhi Crime News: दिल्ली के मंगोलपुरी में एक युवक की हत्या, Kejriwal ने BJP को घेरा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Dec 2024 12:59 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या आपसी विवाद के चलते हुई। युवक की पहचान कर ली गई है, और वह स्थानीय निवासी था। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अभी तक फरार है। पुलिस टीम ने इलाके में छापेमारी की है और आरोपी की तलाश जारी है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच पहले भी विवाद हुआ था, जो इस हत्या का कारण बन सकता है। पुलिस ने हत्या के मामले में FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है।