Delhi Election 2025: 'दिल्ली की माताओं बहनों को छलकर AAP चुनाव लड़ रही है': Harsh Malhotra
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Dec 2024 03:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभा.ज.पा. नेता हर्ष मल्होत्रा ने आगामी दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि AAP दिल्ली की माताओं और बहनों को झूठे वादों के जरिए छलने का काम कर रही है। मल्होत्रा के अनुसार, AAP महिलाओं से वोट प्राप्त करने के लिए केवल भ्रम फैलाकर चुनावी लाभ उठाने की कोशिश कर रही है, जबकि उनके द्वारा किए गए पिछले वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने भाजपा की ओर से दिल्लीवासियों के लिए सच्ची विकास योजनाओं का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा जनता की भलाई के लिए काम करती है। हर्ष मल्होत्रा के ये बयान आगामी चुनावी माहौल को लेकर दिए गए हैं।