Delhi Election 2025: AAP की फाइनल लिस्ट जारी | ABP NEWS
दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपनी पारंपरिक नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे तो सीएम आतिशी कालकाजी से मैदान में होंगी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और गोपाल राय बाबरपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं. आप ने इस लिस्ट में 38 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप की आखिरी सूची में ज्यादातर नाम वे हैं जिन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव जीता था यानी इसने निवर्तमान विधायकों को दोबारा टिकट दिया है. जबकि सीएम आतिशी कैबिनेट के मंत्रियों सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, गोपाल राय और मुकेश कुमार अहलावत का टिकट दोहराया गया है. इसके अलावा आप ने पार्टी के बड़े चेहरों में से सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक और अमानातुल्ला खान पर भी भरोसा जताया गया है.