Delhi Election 2025: चुनाव के लिए क्राउडफंडिंग की जरूरत क्यों CM Atishi ने दिया जवाब | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज अपना नामांकन दाखिल करने वाली है... आतिशी कालकाजी सीट से नोमिनेशन करेंगी। इसके लिए सवा 11 बजे का वक्त तय किया गया है। इससे पहले वे गिरि नगर गुरुद्वारे से मां आनंद माई मार्ग तक रोड शो करेंगी दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर.. आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी करेंगी नामांकन..कालकाजी विधानसभा सीट से दाखिल करेंगी पर्चा..नामांकन से पहले आतिशी मंदिर और गुरुद्वारे जाएंगी..नामांकन से पहले आतिशी रोड शो भी करेंगी..गिरि नगर गुरुद्वारे से मां आनंद माई मार्ग तक करेंगी रोड शो...दिल्ली की सीएम आतिशी क्राउड फंडिंग के तहत महज 4 घंटे में 11 लाख से ज्यादा का चंदा मिला है. 190 लोगों ने आतिशी को 11 लाख 2 हजार 606 रुपए का चंदा दिया है. सुबह 10 बजे आतिशी ने क्राउड फंडिंग की अपील की थी. आतिशी ने कालकाजी से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से 40 लाख रुपए क्राउड फंडिंग के लिए अपील की थी.
आतिशी ने कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए मुझे पैसों की जरूरत है. चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए. मेरे क्राउड फंडिग अभियान का समर्थन करें. आतिशी ने कहा है कि हम उद्योगपति से चंदा नहीं लेंगे. हम जनता के चंदे से चुनाव लड़ेंगे |