Delhi Election 2025: सीएम आतिशी का बीजेपी पर बड़ा आरोप, सियासी घमासान तेज | ABP NEWS
दिल्ली में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें तीन महीने में दूसरी बार उनके आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया. आतिशी ने दावा किया कि यह कदम बीजेपी द्वारा उनके काम में बाधा डालने की साजिश है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगी. पीडब्ल्यूडी विभाग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आवास का अलॉटमेंट रद्द कर उन्हें दो अन्य विकल्प दिए गए थे. विभाग के अनुसार, सिक्स फ्लैग स्टाफ रोड आवास में चल रही जांच के कारण यह फैसला लिया गया. जहां आतिशी ने आरोपों के जरिए अपनी प्रतिबद्धता जताई, वहीं बीजेपी ने इसे चुनावी प्रचार का हिस्सा बताया. दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप से दिल्ली की राजनीति और तीखी हो गई.इस बीच, दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में मतदान और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनावी माहौल के साथ ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं.