Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: एक ही चरण में हो सकते हैं चुनाव, सूत्रों का दावा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
07 Jan 2025 10:51 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकता है, जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों की सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी एलान किया जा सकता है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की लंबे समय से चर्चा हो रही थी, और अब यह प्रतीक्षा समाप्त हो सकती है। चुनाव आयोग की ओर से जारी की जाने वाली तारीखें राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी, क्योंकि इन चुनावों में पार्टी की सियासी ताकत का परीक्षण होगा। इसके अलावा, उपचुनावों की तारीखों से संबंधित घोषणाओं से राज्य के राजनीतिक माहौल में भी बदलाव आ सकता है।