Delhi Election 2025: '8 फरवरी को रचा जाएगा इतिहास', AAP ने पोस्टर जारी कर किया जीत का दावा | ABP NEWS
आम आदमी पार्टी का दिल्ली चुनाव में महाविजय का दावा..पार्टी ने जारी किया पोस्टर...AAP के पोस्टर में दावा...'8 फरवरी को रचा जाएगा इतिहास'...AAP के पोस्टर में दावा...'दिल्लीवाले फिर लाएंगे केजरीवाल' | दिल्ली में चुनावों के बीच जाट और पूर्वांचली समाज के मतदाताओं के बाद अब झुग्गी बस्तियों में रहने वाले वोटर्स को लेकर नया संग्राम छिड़ा है...इसकी वजह ये है कि क़रीब 20 विधानसभा सीटों पर झुग्गी बस्ती में रहने वाले 15 लाख वोटर निर्णायक माने जाते हैं.. कल गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की अलग-अलग झुग्गी बस्तियों के प्रधानों के साथ मुलाक़ात की थी...उनकी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया था.और आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए झुग्गी बस्ती पहुंच गए...शकूरबस्ती विधानसभा की झुग्गी बस्ती पहुंचकर केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अगर बीजेपी जीत जाएगी तो 5 साल में सभी झुग्गियों को तोड़ देगी...दूसरी तरफ़ केजरीवाल ने ये भरोसा भी दिलाया कि वो झुग्गी बस्तियों को बचाने के लिए ढाल बनकर खड़े हो जाएंगे.. दूसरी तरफ़ बीजेपी ने भी झुग्गी में रहने वाले लोगों को रिझाने के लिए पूरा ज़ोर लगा रखा है...दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज अपना जन्मदिन पटपड़गंज की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के साथ मनाया और केजरीवाल पर पलटवार किया |