Delhi Election 2025 : क्या मंदिरों में पहुंचकर वेरिफिकेशन कर रही चुनाव आयोग की टीम?
दिल्ली के सियासी रण में हर रोज़ नए मुद्दों पर सियासी दलों के बीच वार-पलटवार जारी है.दिल्ली चुनाव में झुग्गी झोपड़ी, जाट आरक्षण जैसे मुद्दे के बीच अब वोटर ही सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है .. कभी फर्जी वोटर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप...तो अब वोटर वेरिफिकेशन का मुद्दा सियासी गलियारों का तापमान बढ़ा रहा है .बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे प्रवेश वर्मा ने वोटर वेरिफिकेशन का मुद्दा उठाया... प्रवेश वर्मा ने वाल्मिकी मंदिर का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें मंदिर में मौजूद लोगों और चुनाव आयोग की टीम के बीच तीखी बहस हो रही है...प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि हिंदू मंदिरों में चुनाव आयोग की टीम के बार-बार वेरिफिकेशन से उन्हें आपत्ति है, प्रवेश का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग की टीम तीन-तीन बार हिंदू मंदिरों में पहुंचकर वेरिफिकेशन कर रही है...उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि मस्जिद और दरगाह की एक बार भी जांच क्यों नहीं हुई... और चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की जाएगी . वहीं कुछ ही देर पहले बीजेपी ने एक और आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा दिया है... दिल्ली के स्कूलों को मिलने वाली बम धमाके की धमकी का कनेक्शन बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से जोड़ दिया है... यही नहीं दिल्ली चुनाव में अब अफजल गुरु की भी एंट्री हो गई है...बीजेपी का कहना है कि स्कूलों को धमकी भेजने वाले आरोपी बच्चे के पिता एक NGO से जुड़े हैं और ये NGO अफजल गुरु का समर्थक है...आज महादंगल की बहस में बड़ा सवाल ये है कि...क्या स्कूलों को मिल रही धमकियों का सियासी कनेक्शन है?....क्या राजनीतिक दल असल मुद्दों से भटक गए हैं?....सवाल ये भी कि क्या दिल्ली का चुनाव फर्जी वोटर के इर्द गिर्द ही रहने वाला है... क्या वोटर वेरिफिकेशन में तुष्टीकरण वाला एंगल है... सवाल ये भी कि वोटर वेरिफिकेशन से किसकी टेंशन बढ़ गई है...और इससे किसको फायदे की उम्मीद है...महादंगल में बहस की शुरुआत से पहले ये बयान सुन लीजिए...|