Delhi Election 2025 : 'चार बार जाट समाज को धोखा' जाट आरक्षण पर AAP नेता को सुनिए
दिल्ली के चुनाव में हर रोज़ नए मुद्दों को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं. झुग्गी-झोपड़ी के बाद आज बारी जाट आरक्षण और CAG रिपोर्ट की है...जाट आरक्षण और CAG रिपोर्ट को पेश करने में देरी को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे को घेर रही हैं.. आज अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली में जाटों के आरक्षण का मुद्दा उठाया...दिल्ली के जाट समाज के नेताओं से मुलाक़ात के दौरान केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली के जाटों को आरक्षण की केंद्रीय सूची में शामिल नहीं करके धोखा दिया है...दूसरी तरफ बीजेपी ने ये पलटवार किया कि दिल्ली सरकार ने पिछले 10 वर्षों के दौरान जाट समाज को OBC की लिस्ट में शामिल करने का कोई प्रस्ताव ही नहीं भेजा और इसी वजह से जाटों को केंद्र की OBC लिस्ट में जगह नहीं मिली है..जाट आरक्षण के बाद बात CAG रिपोर्ट की...CAG रिपोर्ट पेश करने में देरी को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई..हाईकोर्ट ने पूछा कि CAG रिपोर्ट के मामले में आपने अपने पैर कैसे खींच लिए हैं? इससे आपकी विश्वसनीयता के बारे में संदेह पैदा होता है...CAG रिपोर्ट को तुरंत स्पीकर को भेजना चाहिए था और इस पर विधानसभा में चर्चा शुरू करनी चाहिए थी...हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद पहले से ही हमलावर बीजेपी ने फिर आम आदमी पार्टी को घेरा...