Delhi Election 2025: केजरीवाल का मोहन भागवत को पत्र लगाए BJP पर गंभीर आरोप | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पत्र में केजरीवाल ने कई सवाल उठाए, जिनमें प्रमुख तौर पर BJP नेताओं द्वारा कथित तौर पर सरेआम पैसे बांटने की घटनाओं का जिक्र किया गया है. उन्होंने इन घटनाओं को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए RSS से इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य चुनावी प्रक्रिया और देश की साख पर बुरा असर डालते हैं. केजरीवाल ने पत्र में पूछा कि क्या ऐसी गतिविधियों को RSS का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने RSS से अपील की कि वह अपने समर्थकों को इस तरह के कार्यों से दूर रहने का संदेश दें और लोकतंत्र की पवित्रता को बनाए रखने में सहयोग करें. इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.