Delhi Elecation 2025: दिल्ली में मुख्यमंत्री-उपराज्यपाल के बीच धर्मस्थलों पर नया विवाद | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच चिट्ठियों का सिलसिला नया मोड़ ले चुका है. मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली में मंदिरों और बौद्ध धर्मस्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इन आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनके पास ऐसी कोई फाइल नहीं आई है, और न ही किसी धर्मस्थल को तोड़ने का आदेश दिया गया है. आतिशी ने दावा किया कि धार्मिक कमेटी ने बिना उनकी अनुमति के संबंधित फाइल एलजी को भेजी है.चुनाव नजदीक होने के कारण इस विवाद ने राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं. मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया, जबकि एलजी ने इसे बेबुनियाद बताया. दोनों पक्षों के बीच यह तीखी बहस दिल्ली के चुनावी माहौल में बड़ा मुद्दा बन सकती है. उपराज्यपाल कार्यालय ने इसे आम आदमी पार्टी द्वारा ध्यान भटकाने की राजनीति करार दिया.