Delhi Election 2025: केजरीवाल का नाम लिए बिना PM Modi ने कसा तंज | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने दिल्लीवासियों को करोड़ों रुपये की सौगात दी, जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली में नई सड़कों, मेट्रो परियोजनाओं और अन्य सार्वजनिक सेवाओं के विस्तार के लिए योजनाओं की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली के नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए अस्पतालों और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने की बात कही। पीएम मोदी ने दिल्ली में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और अन्य सुधारों पर भी जोर दिया, ताकि नागरिकों को बेहतर जीवनशैली मिल सके। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।