Delhi Election 2025: Sanjay Singh ने एक बार फिर BJP पर लगाया वोटर लिस्ट को लेकर गंभीर आरोप | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Dec 2024 01:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने 'पुजारी ग्रंथी सम्मान' योजना लॉन्च की, जिसके तहत दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होगा। उनका कहना था, "पुजारियों और ग्रंथियों का योगदान समाज में अहम है, और अब समय आ गया है कि उन्हें सम्मानित किया जाए।" साथ ही उन्होंने बीजेपी से अपील की कि इस योजना को रोकने की कोशिश न की जाए। केजरीवाल ने यह भी कहा, "हम पैसे की कमी नहीं होने देंगे और दिल्ली में इस योजना को पूरी तरह से लागू करेंगे।" यह घोषणा आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए की गई है।